राष्ट्रीय एकता का सन्देश के साथ साइकिल यात्रा पर रामेश्वरम निकले सीयूएसबी के अखिल

टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के छात्र अखिल सुकुमारन 60 दिवसीय यात्रा पर रामेश्वरम (तमिलनाडु) के लिए रवाना हुए। जन सम्पर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि अखिल सुकुमारन समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के एम. ए. समाजकार्य के छात्र है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखा कर सुकुमारन को रवाना किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, प्रो. के. शिवशंकर, प्रो. एम. विजय कुमार शर्मा, प्रो. अनिल सिंह झा, डा. जितेंद्र राम, डा. हरेश पाण्डेय, डा. पारिजात प्रधान, डा. प्रियरंजन, डा. पी. के. दास, डा. अनिन्या देब और डा. नितिन चंद्रा के साथ शिक्षक, छात्र, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कुलपति ने कहा कि यह यात्रा वर्तमान परिदृश्य में सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय एकता के प्रति युवाओं को जागरूक और प्रेरित करेगी। इस तरह की यात्रा देश को सशक्त समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। यह यात्रा सीयूएसबी (गया) से शुरू हुआ और वाराणसी, भोपाल, नागपुर, हैदराबाद, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, कन्याकुमारी होते हुए रामेश्वरम पहुंचेंगे।
वंही अखिल के टिकारी पहुंचने पर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार के नेतृत्व उनका भव्य स्वागत किया गया। थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी व उप मुख्य पार्षद ने हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया।