टिकारी संवाददाता (गया): पंचानपुर थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र के दिघौरा स्थित जमुने नदी से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है। शव पुल के पिलर के समीप से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह खेती करने निकले ग्रामीणों ने पुल के नीचे एक शव देखा। शव होने की जानकारी पंचानपुर थाना की पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पंचानपुर थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर शिनाख्त में जुट गई हालांकि घण्टो मशक्कत के बाद भी शव का शिनाख्त नही हो पाया है। शव होने की सूचना पर पहुंचे आसपास गांव के लोग भी शव का शिनाख्त नही कर सके। पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि लगभग 55 वर्ष के अधेड़ का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया अधेड़ के साथ मारपीट कर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर चोट के कई जगह निशान भी है। शव की शिनाख्त कराने में जुटी है।
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम व स्वान दस्ता
घटना का सफल उद्भेदन व शव की शिनाख्त को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही साथ एफएसएल की टीम को व स्वान दस्ता को भी बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने पुल की रेलिंग से भी खून के नमूने इकट्ठे किये। वहीं स्वान दस्ता को कोई सफलता हाथ नही लगी। डीएसपी श्री चंचल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आसूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल थाना भेज दिया गया।