वजीरगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा का मामला, दोनो पक्ष से 35 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमैठी पंचायत अंतर्गत मदरडीह गांव में सोमवार रात लक्ष्मी माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में आज दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज किया गया है। डीजे पर जातिसूचक गीत बजाए जाने को लेकर शुरू हुए इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया था, जिसमें रोड़ेबाजी और मारपीट हुई और 18 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इनमें से 13 घायलों को गंभीर स्थिति में गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव में कैंप कर रही है, जिससे स्थिति काबू में बनी हुई है। प्रतिमा विसर्जन का कार्य भी प्रशासन की निगरानी में देर रात संपन्न हुआ, और अब भी पुलिस की तैनाती गांव में जारी है।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हिंसा और उकसावे का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। एक पक्ष के मनोहर प्रसाद ने 13 लोगों को नामजद किया है, जबकि दूसरे पक्ष के अनिल प्रसाद ने 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस थानाध्यक्ष के अनुसार, घटना की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी भी नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

यह घटना तब भड़की थी जब डीजे पर बजाए जा रहे जातिसूचक गीतों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जारी रखी है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment