कोंच। प्रखंड के चतुरी बिगहा गांव में पूर्व सरपंच के पत्नी के निधन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार की रात किया गया जिसमें मंच का उद्घाटन कोंच उतरी के जिला पार्षद शरीफा देवी ने रिबन काटकर किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार आर्य ने किया। तत्पश्चात बारी- बारी से उपस्थित अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम परसावां पंचायत के पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रसाद यादव की पत्नी श्याम सुंदरी देवी के निधन पर आयोजक विकास यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्यास सुदर्शन यादव बनाम सृजानंद पांडे के बीच दुगोला का शानदार मुकाबला हुआ। उपस्थित दर्शकों ने रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और जमकर कार्यक्रम की प्रशंशा की है। उक्त कार्यक्रम में राजद नेता सह अहीर रेजिमेंट मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबन यादव, डॉ लालजी यादव, जिला पार्षद पति सत्येंद्र प्रजापति, जिला पार्षद प्रतिनिधि मोहन यादव, समाज सेविका रूपम यादव, राजद नेता राजेंद्र यादव, टिकारी प्रमुख प्रतिनिधि विकास यादव, परसावां पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार, पूर्व जिला पार्षद राजू यादव, राजद नेता दारा सिंह, केसपा पूर्व मुखिया अनिल यादव, काबर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील यादव, उतरेंन पैक्स अध्यक्ष अनिल वर्मा, रामाश्रय यादव, मनोज मंजिल, मुकेश कुमार गांधी, पंकज कुमार अलबेला, संगम यादव समेत बड़ी संख्या में नेता व दर्शक शामिल हुए।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच
Leave a Reply