देवव्रत मंडल
11 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय मुसहर भुईयां विकास परिषद गया बिहार के तत्वावधान में युवा शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। अधिवक्ता शंकर मांझी ने कहा कि युवा शिक्षा सम्मान समारोह भुईयां मुसहर समाज में आगे आने वाली पीढ़ी को मनोबल बढ़ाने और शिक्षा का अलख जगाने के लिए हमेशा से किया जाता रहा है। राष्ट्रीय मुसहर भुईयां विकास परिषद का खास मकसद यही है कि भुईयां मुसहर में व्याप्त अशिक्षा अंधविश्वास को मिटाना और भविष्य में आगे आने पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा के रूप से कारगर बनाना। सामाजिक कार्यकर्ता नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि परिषद अशिक्षा को दूर करने का सबसे बड़ा उद्देश्य को लेकर के काम कर रही है। इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध शिक्षाविद, पदाधिकारी, सम्मानित जनप्रतिनिधि और बच्चों के अभिभावक शामिल होकर के छात्र-छात्राओं को भविष्य संभालने और मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री गया के सांसद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद गया कॉलेज के सहायक प्रोफेसर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी समिति के बैठक में परिषद से जुड़े हुए सभी समर्पित कार्यकर्ता रामसनेही मांझी,जी संतोष सागर , सागर मांझी मोहरा, नरेश मांझी, पंकज मांझी आदि उपस्थित थे।