पति पत्नी मिलकर कर रहे थे अवैध शराब का कारोबार, मद्य निषेध विभाग ने किया गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

गया: बिहार में अवैध शराब के कारोबार से बड़ी कमाई के लालच में एक पति-पत्नी की जोड़ी झारखंड के हंटरगंज से शराब की तस्करी कर रही थी। मगर, मद्य निषेध विभाग की टीम ने डोभी में धिरजा पुल के पास अस्थायी चेकपोस्ट पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए मुकेश चौधरी और उनकी पत्नी पुटूर देवी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ इलाके के रहने वाले हैं। साथ ही, इस गिरफ्तारी में तीसरे आरोपी राहुल कुमार को भी पकड़ा गया, जो पटना के परसा बाजार का निवासी है।

हंटरगंज के ठेके से होती थी शराब की आपूर्ति

जांच के दौरान मुकेश चौधरी ने बताया कि वह झारखंड के हंटरगंज स्थित एक शराब ठेके से अंग्रेजी शराब खरीदता था। उसने जब्त की गई शराब को महज तीन हजार रुपए में खरीदा था और बिहार में इसे बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि संभवतः यह जोड़ी पहले भी कई बार शराब की तस्करी कर चुकी है, लेकिन इस बार वे विभाग के हत्थे चढ़ गए।

मद्य निषेध विभाग, गया के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि उनकी टीम ने डोभी के धिरजा पुल के पास अस्थायी चेकपोस्ट पर छापेमारी की और तीनों आरोपियों को अवैध शराब के परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

शराब कारोबार में शामिल और भी नामों का खुलासा

पूछताछ के दौरान मुकेश चौधरी ने शराब के अवैध कारोबार में शामिल कुछ और नामों का खुलासा किया, जिसके आधार पर मद्य निषेध विभाग अब आगे की कार्रवाई में जुट गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क के पर्दाफाश से गया और आसपास के इलाकों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी चोट पड़ेगी।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment