इस न्यूज को शेयर करें

टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखण्ड के दिघौरा पंचायत अंतर्गत करहरा ग्राम में लगभग 100 घर जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है। सीयूएसबी से बारिश की पानी का निकास करहरा गांव में ही किया गया। विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव में जलजमाव अधिक हो चुका है। ग्रामीण बबलू कुमार ने बताया कि सड़क पक्कीकरण किया गया एवं नाला का निर्माण नही किया जिसके कारण सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर से निकलने वाली पानी गांव में ही जमा हो रहा है। कई घरों में पानी घुस चुका है।

बबलू ने यह भी बताया कि जहां आवश्यकता थी नाला बनाने की वहां संवेदक द्वारा नाला न बनाकर दूसरे जगह बना दिया गया जो ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब है। जलजमाव के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका जो ग्रामीणों के सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। मामले को लेकर मुखिया स्मति देवी के पति मुन्ना शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर यूनिवर्सिटी को अवगत कराया गया है परंतु कोई सुनवाई नही हो सकी। स्थानीय प्रशासन से भी समस्या के निदान की मांग की गई है।

Categorized in:

MAGADH,

Last Update: August 11, 2024