इस न्यूज को शेयर करें

स्टेशन प्रबंधक ने डीएम से कहा- व्हील चेयर की कमी है, डीएम ने सिविल सर्जन से कहा- 25 व्हीलचेयर दें

गया। आगामी पितृपक्ष मेला 2024 को लेकर गया प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन के सभागार में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्टेशन प्रबंधक द्वारा व्हीलचेयर की कमी बताए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सिविल सर्जन को 25 व्हीलचेयर रेलवे को मेला अवधि के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

स्टेशन के चल रहे रिमॉडलिंग कार्य को देखते हुए शौचालय, पार्किंग, पेयजल और रैंप की अस्थायी व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए क्षेत्रवार दर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने और अतिरिक्त कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “हर डार्क स्पॉट कवर होना चाहिए।” स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने स्टेशन मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पेयजल और शौचालयों की उत्तम व्यवस्था की जाए।

डीएम व एसएसपी ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण

रेलवे स्टेशन मैनेजर ने बताया कि मेला अवधि में 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम, अतिरिक्त टिकट रिजर्वेशन काउंटर और रेलवे इंक्वायरी सेंटर चलाए जाएंगे। साथ ही, सिविल सर्जन को 24 घंटे एम्बुलेंस और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टूटी नालियों, रोशनी व्यवस्था और अप्रोच रोड की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि पितृपक्ष मेले के दौरान गया आने वाले हर तीर्थयात्री को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिले।” इन व्यापक तैयारियों के साथ गया प्रशासन पितृपक्ष मेला 2024 को सफल और सुव्यवस्थित बनाने की ओर अग्रसर है। आने वाले दिनों में इन निर्देशों के क्रियान्वयन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र नाथ दिवाकर, राजीव कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रेलवे के वरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।

Categorized in:

MAGADH,

Last Update: August 12, 2024