देवब्रत मंडल
गया जिले में मंगलवार को टाटा से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। इस हमले में ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के पास हुई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन टाटा से चलकर गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की ओर आ रही थी। इसी दौरान बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में इंजन से सटे कोच नंबर 24159 के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच बुरी तरह से टूट गए।
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के पहाड़पुर आउटपोस्ट से अधिकारियों और जवानों की टीम को जांच के लिए भेजा गया। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, गोमो से गया तक मार्गरक्षण ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक आनंद आलोक और उनकी टीम भी ट्रेन में मौजूद थी। उन्होंने घटना के समय करीब 11:10 बजे बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 455 के पास ट्रेन पर पूर्व दिशा से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर फेंके जाने की पुष्टि की। इस हमले में ट्रेन के MC 3-4 कोच की खिड़की का आउटर ग्लास पूरी तरह टूट गया। घटना के बाद आरपीएफ ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पत्थर चलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है और रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर इस तरह की घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और घटना की पूरी जांच की जा रही है।
रेलवे के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सतर्क कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।