इस न्यूज को शेयर करें

टिकारी संवाददाता: जहानाबाद के वाणावर पहाड़ स्थित सिद्धेश्वर धाम में मची भगदड़ में प्रखंड क्षेत्र के मउ बाजार के निवासी जितेंद्र साव की 35 वर्षीय पत्नी पूनम देवी हो हुई। पूनम अपने पड़ोसियों के साथ चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने मउ से वाणावर पहुंची थी। लेकिन नियति कुछ और ही मंजूर था। मंदिर परिसर के समीप अचानक हुई भगदड़ में पूनम दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आनन फानन में प्रशासन के द्वारा शव का अत्यंत परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना में पूनम के साथ गई अन्य महिलाओं को भी हल्की चोट आई है। सोमवार की सुबह मृतिका का शव जैसे ही घर पर पहुंचा स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

पूनम के शव से उसके पांचों बच्चे लिपट गए और दहाड़ मारकर रोने लगे। जिसे देख वंहा मौजूद भीड़ की आंखे नम हो गयी। पति के आने के बाद होगी अंतिम संस्कार मृतका पूनम के पति जितेंद्र साव चेन्नई में रहकर नौकरी करते है। घटना की सूचना के बाद जितेंद्र साव घर के लिए रवाना हो गये है। स्वजनों के मुताबिक जितेंद्र के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं शव आने की सूचना पर मउ थानाध्यक्ष राहुल कुमार पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। प्रखण्ड प्रशासन द्वारा पति के आने पर मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Categorized in:

MAGADH,

Last Update: August 12, 2024