खिजरसराय नगर पंचायत के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आम बजट को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के द्वारा 51 करोड़ का अनुमानित बजट का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनूपमा कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत नगर पंचायत के आम बजट के लिए वर्ष 2023 24 के लिए कार्यालय संचालन , साफ सफाई एवं उपकरण की खरीद के साथ पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए ये अनुमानित बजट बनाई गई है । इस अवसर पर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा के अलावे प्रतिमा कुमारी, गिरीश तिवारी एवं पूजा कुमारी मौजूद रहे । नगर पंचायत मुख्य पार्षद रिंकू कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत के विकास एवं नियमित साफ-सफाई के लिए नए टेंडर निकालकर संवेदक बहाल की जाएगी, साथ ही कार्यालय संचालन हेतु उपस्कर एवं अन्य सामग्री खरीद के साथ साफ सफाई के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरण की खरीद की जाएगी। मुख्य पार्षद श्री कुमारी ने बताया कि आने वाले बरसात के मौसम के पूर्व नगर पंचायत में जलजमाव की समस्या को निदान कराने की भरपूर प्रयास की जाएगी कार्यपालक पदाधिकारी डॉक्टर अनुपमा ने बताया कि जल्द ही बोर्ड की बैठक में इसे किया जाएगा और जल्द से जल्द नगर पंचायत के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय