टिकारी संवाददाता: बिजली चोरी रोकने के लिए प्रखण्ड के मुर्गी बिगहा, खरगपुरा, देवधरपुर और विवेकानंद कालोनी में छापेमारी के बाद आठ लोगों पर बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमे लगभग ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टिकारी सेक्शन के जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हिमांशु कुमार के नेतृत्व में चलाये गए अभियान में विवेकानंद कालोनी के विनोद शर्मा और देवधरपुर के अशोक शर्मा पर 77 हजार 189 रुपए और 46 हजार 129 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने के आरोप में मुर्गी बिगहा के राजाराम यादव पर 4 हाजर 976 रुपए और लखपतिया देवी पर 19 हजार 77 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
वंही बिना कनेक्शन लिये एलटी लाइन में टोंका फंसाकर बिजली चोरी करने के मामले में मुर्गी बिगहा गांव के विनोद यादव पर 16 हजार 338 रुपए, दिलीप कुमार पर 12 हजार 824 रुपए, राज कुमार यादव पर 16 हजार 338 रुपए, नारायण यादव पर 14 हजार 129 रुपए, मनोज यादव पर 16 हजार 338 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बिल बकाया की वजह से बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद भी अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के मामले में मिथिलेश यादव पर 1906 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें बकाया की राशि समेत जुर्माना लगाया गया है।