पीएनबी के एक ग्राहक के खाते से 95 हजार रुपए की हो गई फर्जी तरीके से निकासी, शाखा प्रबंधक ने कहा-पीड़िता के खाते को कर दिया गया फ्रीज

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

गया जिले के बांकेबाजार की रहने वाली सरिता देवी के खाते से 95 हजार रुपये की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। सरिता देवी ने तुरंत इसकी शिकायत बैंक के शाखा प्रबंधक से की, जिन्होंने बताया कि यह साइबर धोखाधड़ी का मामला है। शाखा प्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि सरिता देवी के खाते को सुरक्षा के लिहाज से फ्रीज कर दिया गया है, और आवश्यक कागजात जमा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने पीड़िता को साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह भी दी है।

पीड़िता का कहना है कि उन्होंने 2015 में जनधन योजना के तहत यह खाता खुलवाया था और पहले कभी इस तरह की कोई समस्या नहीं हुई थी। लेकिन 22 से 24 अक्टूबर के बीच खाते से क्रमशः 9900 रुपये, 45 हजार रुपये और 40 हजार रुपये की बड़ी निकासी हुई है। इस घटना से परेशान सरिता देवी ने धोखाधड़ी से निकाली गई राशि वापस दिलाने की मांग की है। बैंक ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, और साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment