देवब्रत मंडल
एक ओर जहां स्कूली बच्चों को गया जंक्शन से भोजन के नाम पर केवल समोसा दिया गया। जिससे बच्चे मायूस थे। वहीं दूसरी तरफ कोडरमा से गया जंक्शन के लिए चली मेमू स्पेशल ट्रेन को मानपुर जंक्शन पर करीब एक घन्टा रोके रखा गया। इस ट्रेन में काफी संख्या में स्काउट गाइड के बच्चे थे। वहीं कई ऐसे लोग भी थे जो गया-हावड़ा वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन से कोडरमा स्टेशन तक गए थे। मानपुर जंक्शन पर एक घन्टा मेमू स्पेशल ट्रेन के रोके रखे जाने के कारण बच्चे बिलबिला उठे थे।
इन में से कई बच्चे वे भी थे जो गया से कोडरमा वंदे भारत ट्रेन में सफर कर लौट रहे थे। इधर, गया जंक्शन से देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के खुलने का समय नजदीक आ चला था। जिससे मेमू स्पेशल ट्रेन में सवार बच्चों को डीडीयू लौटना था।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मानपुर जंक्शन पर मेमू स्पेशल ट्रेन को एक घंटा रोककर मालगाड़ी को पास कराया जा रहा। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि धनबाद मंडल से मालगाड़ियों के परिचालन को लेकर लाइन दे दिया गया था जिसकी वजह से स्पेशल मेमू ट्रेन को मानपुर जंक्शन पर रोकना पड़ा।
इस बात की जानकारी जब परिचालन विभाग के लोगों को मिली कि मेमू स्पेशल ट्रेन द्वारा गया लौटने वाले यात्रियों में कई स्कूली बच्चे हैं, जिन्हें देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन द्वारा डीडीयू लौटना है तो मानपुर जंक्शन से इस ट्रेन को गया के लिए रवाना किया गया। जब यह ट्रेन गया जंक्शन पहुंची तो इस पर सवार स्कूली बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेन में सवार हुए। इसके बाद यहां से ट्रेन वाराणसी के लिए खुली। इस ट्रेन को गया जंक्शन से बिहार सरकार के मंत्री गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।