रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कुछ ट्रेनों के प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना और सासाराम के मध्य चलने वाली 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल का पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के नगरीग्राम हाल्ट पर 01 मिनट का प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जबकि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हैदराबाद और रक्सौल के मध्य चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद- रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागपुर मंडल के राजनांदगांव स्टेशन पर एवं बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। वहीं रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 22971 बांद्रा टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस का मुंबई सेंट्रल मंडल के व्यारा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल