न्यूज डेस्क: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने अपने प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का बड़ा अभियान शुरू किया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को प्लेटफार्म पर आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस रेलवे ने अब तक 33 एस्केलेटर और 49 लिफ्ट लगा दिए हैं। इसके अलावा, विभिन्न स्टेशनों पर और 35 एस्केलेटर तथा 34 लिफ्ट लगाने की योजना है।
इन एस्केलेटरों और लिफ्टों को रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों पर लगाया गया है। पटना, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर टर्मिनल, आरा, बक्सर, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर लगा दिए गए हैं।
साथ ही, दानापुर, धनबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के अन्य स्टेशनों पर भी एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जा रहे हैं। इनमें पटना साहिब, दानापुर, आरा, पारसनाथ, गढ़वा रोड, डालटनगंज, कोडरमा, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड, हाजीपुर, सोनपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, नरकटियागंज, बेतिया, मधुबनी, गोमो और सिंगरौली जैसे स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन एस्केलेटरों और लिफ्टों से शारीरिक रूप से असमर्थ और बुजुर्ग यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वे आसानी से ट्रेनों में सवार और उतर पाएंगे। साथ ही परिवार के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए भी यह सुविधा अत्यंत उपयोगी साबित होगी।
इस अभियान के तहत रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में और भी कई स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे ताकि किसी को भी परेशानी न हो। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा रेलवे की प्राथमिकता है और वह इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।