देवब्रत मंडल
गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिश नगर मोहल्ले में शनिवार को बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले गई है।
मृतक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा मोहल्ला निवासी अरुण कुमार यादव(35) पिता स्व. लखन यादव के रूप में हुई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक टिंकू चौधरी फल्गु नदी से बालू लेकर वारिश नगर मोहल्ले के असलम मियां के घर के नजदीक एक शिव मंदिर के सामने सड़क मार्ग से तेजी आ रहा था। इसी बीच अरुण कुमार यादव नल पर पानी पीकर सड़क पर आया। जो ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
स्थानीय लोगों एवं मृतक के परिजनों के अनुसार वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया गया था। जिसके अनुसार वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर BR02GB/4140 बताया जा रहा है। वाहन चालक के बारे में लोगों ने बताया कि उसका नाम टिंकू चौधरी है जो कि खरखुरा मोहल्ले के नजदीक रेल समपार फाटक संख्या 64/B के पास का रहने वाला है। जबकि वाहन(ट्रैक्टर) किसी महिला के नाम से है।
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के परिजन दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है।