फतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक 30वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी नरेश कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार अपने घर के बाहर लगे चापाकल से पानी भरने के लिए गया था तभी चापाकल में करंट प्रवाहित होने से चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बताया की चापाकल में मोटर सेटअप था जिसके कारण बिजली की करंट चापाकाल में आ गया। आसपास के लोगो ने किसी तरह से चापाकल से संपर्क हटाकर युवक को आनन फानन में फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों युवक को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया की मृतक अपने गांव में दुग्ध उत्पादन तथा सप्लाई कर आजीविका चलाता था ऐसे में मृतक के परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। वहीं इस घटना की खबर मिलते क्षेत्र संख्या 42 जिला पार्षद प्रेम कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फतेहपुर पहुंचकर मृतक के परिजन को सांत्वना दिया। उन्होंने इस संबंध में बीडीओ से फोन पर बात कर मृतक के परिजन को 10लाख रुपए को मुआवजे की मांग किया। जिला पार्षद प्रेम कुमार ने बताया की बीडीओ के तरह से आपदा राहत के तहत 20हजार रुपया देने की बात कही गई है।