मोहड़ा में “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

मोहड़ा (गया), 22 जुलाई – मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर स्थित ई किसान भवन में सोमवार को “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निपटारा किया।

मोहड़ा के बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने बताया, “प्रखंड कार्यालय से दूरी के कारण कई ग्रामीण अपनी समस्याएँ लेकर वहाँ नहीं पहुँच पाते थे। इसलिए हमने यह कार्यक्रम शुरू किया है।”

कार्यक्रम में दशरथ नगर गेहलौर की महिलाओं ने पेयजल समस्या उठाई, जिस पर पीएचईडी विभाग ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10, राशन कार्ड के लिए 7, और पेंशन के लिए 7 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने मौके पर ही इन सभी आवेदनों का निपटारा किया।

यादव ने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम प्रखंड की सभी पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। यह पहल स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment