गया। जिले के टनकुप्पा प्रखंड के फतेहपुर थाना क्षेत्र के सुरंगा बिगहा में दोपहर के समय मिट्टी की दीवार गिर जाने की वजह से दो बच्चियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पांच बच्चिया मिट्टी की दीवार के पास ही खेल रही थीं। तभी अचानक से मिट्टी को दीवार भर भरा के खेल रही बच्चियों पर गिर गई। जिसके कारण दो बच्चियों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुरंगा बिगहा निवासी श्यामदेव यादव का मिट्टी का घर था जहां बच्चियां खेल रही थी। इस हादसे में श्याम देव यादव की नातिन भी शिकार हुई है। अन्य तीन घायलों का इलाज फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि एक बच्ची का इलाज करियादपुर गांव में ही हो रहा है।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री पीड़ित परिवारों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन
इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ग्राम सुरूगांबीघा पहुचें जहाँ मृत पडी बच्ची संध्या कुमारी के पिता उपेंद्र यादव एवं मृत अनुष्का कुमारी के पिता अशोक यादव और घायल गुनगुन कुमारी पिता उपेंद्र यादव, अंकित कुमार पिता संदीप यादव सभी सुरूगांबीघा और प्रीति कुमारी पिता महेंद्र यादव जो अपनी नानी सुरूगाबीघा रहती थी सभी बच्चों के परिवार से मिलकर माननीय कृषि मंत्री ने इस हृदयविदारक दुख में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया और उनके परिवार के साथ खड़े रहने की बात की। इस मौके पर माननीय कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सभी पीड़ित परिवारों को सहयोग राशि दिए।
इस मौके पर जागरनाथपूर् पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीण जनता और सामाजिक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बताया की
टनकुप्पा प्रखंड के सुरंगा बिगहा गांव में दीवार गिरने से दो बच्चे की मृत्यु हुई है। ये बेहद ही दुखद घटना है। पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी टनकुप्पा द्वारा मृतक के परिजन को उपलब्ध करा दिया गया है। गैर प्राकृतिक आपदा श्रेणी के लिए विभाग को चार लाख अनुदान राशि के लिए विभाग को अनुशंसा भेजी जा रही है।