देवब्रत मंडल
17 सितंबर से विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2024 विधिवत प्रारंभ हो रहा है। इसको लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले 15 सितंबर को तीन वंदे भारत ट्रेन गयाजी को उपहार स्वरूप देने का काम किया है। वहीं इस वर्ष गयाजी में पिंडदान करने आ रहे श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी उपहार स्वरूप गयाजी का गंगाजल दिया जा रहा है। जिसके लिए कोई राशि भुगतान नहीं करना होगा बल्कि यह मुफ्त में श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के भगीरथ प्रयास से गयाजी में गंगाजल उपलब्ध है। गयावासियों को गंगाजल तो आपूर्ति कराया ही जा रहा है लेकिन इस वर्ष पिंडदान को आने वाले श्रद्धालुओं को गंगाजल उपहार स्वरूप दिया जाएगा। जिसकी तैयारी हो गई है।
गंगाजल पैकेजिंग का कार्य शुरू
गया के सुधा डेयरी में गंगाजल पैकेजिंग का काम शुरू हो गया है। रविवार की देर शाम सुधा डेयरी में गंगाजल भरने के लिए पैकेट आ चुका था।
जल संसाधन विभाग उपलब्ध करा रहा है गंगाजल
जल संसाधन विभाग (गंगाजल),गया द्वारा सुधा डेयरी को गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। हर दिन जरूरत के अनुरूप यहां से गंगाजल टैंकर द्वारा सुधा डेयरी को आपूर्ति कराया जाना है। जिसके लिए इस विभाग के लोग जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री की इच्छा- श्रद्धालु अपने साथ गंगाजल ले जाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को गया में समीक्षा बैठक कर अपनी इच्छा जताई थी कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला में पिंडदान करने आ रहे श्रद्धालुओं को तर्पण करने के लिए तो गंगाजल दिया ही जाना है, साथ ही इस बार देश विदेश से आ रहे श्रद्धालु गयाजी का गंगाजल अपने साथ लेकर घर लौटें। इसके बाद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम सीएम की इच्छा के अनुरूप इस काम में जुट गए।
प्रतिदिन 10 हजार श्रद्धालुओं को दिए जाने का लक्ष्य, संख्या बढ़ भी सकती है
पिंडदान के कर्मकांड को लेकर गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को सुधा डेयरी द्वारा तैयार किए गए गंगाजल के पैकेट उपहार स्वरूप दिया जाएगा। प्रतिदिन करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को दिया जाना है लेकिन यह संख्या बढ़ भी सकती है।