✍️देवब्रत मंडल
तृतीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैम्पियन बन लौटे तीरंदाजों को सम्मानित किया गया। शहर के खेल परिसर स्थित खेल भवन में आयोजत सम्मान समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। एक ट्रेडर्स निदेशक दिनबंधु कुमार ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुये कहा कि आपलोगों जो मेहनत कर जिले का और अपने कोंच का नाम रोशन किया है। वह काबिले तारिफ है। आपलोग और आगे बेहतर प्रदर्शन करें जो खिलाड़ी पदक से चुक गये है। उन्हे हताश होने की जरूरत नही है। असफलता ही सफलता के मार्ग को प्रशस्त करती है। आप और मेहनत करें और अगले प्रतियोगिता में पदक जीते यही शुभकामनाएं है। जो पदक नही जीते उन्हे भी संतावना पुस्कार दिया गया। इस दौरान मगध आर्ची फाउंडेशन के कोच जयप्रकाश को भी आये हुये अतिथि ने सम्मानित किया। वहीं फाउंंडेशन की अोर से कोषाध्यक्ष अंजय कुमार, धर्मदेव दास, श्याम कुमार सहित अन्य लोगों ने दीनबंधु कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में ब्रोंज मेडलिस्ट अभय सिंह, लक्ष्य कुमार, शिवम गुप्ता, आदर्श कुमार, छोटी कुमारी, वैष्णवी कारण, किशन कुमार, मयंक राज, मयंक राज, पदमा यादव , सिल्वर मेडल लिस्ट प्लेयर किशन कुमार,करण कुमार,सतीश राज , आकृति पांडे, आयुष राज, गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले निर्भय कुमार सिंह, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ गौतम, माही कुमारी, दिया कुमारी, आर्यन कुमार, सलोनी कुमारी, गोलू कुमार सहित अन्य विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल, संगीता पांडे, अनामिका सिंह, संतोष कुमार, रमेश सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे। खरखुरा के एक पब्लिक स्कूल के कक्षा वन के छात्र आदर्श कुमार को राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटने व जगह-जगह सम्मानित होने पर विद्यालय के निदेशक विमलेश कुमार सिंह ने बधाई दी है। उन्होने कहा कि वह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। 15 अगस्त को विद्यालय परिवार की ओर से उन्हे सम्मानित किया जायेगा।