अतरी विधायक रंजीत यादव ने किया टेउसा सूर्य नारायण मंदिर पर छठ घाट का शिलान्यास, जल्द बनेगा सामुदायिक भवन

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया जिले के अतरी प्रखंड के सीढ़ पंचायत के टेउसा गांव में स्थित श्री सूर्य नारायण मनोकामना मंदिर के तालाब में छठ पूजा घाट के निर्माण का शिलान्यास समारोह शुक्रवार को विधिवत तरीके से सम्पन्न हुआ। अतरी विधानसभा के विधायक अजय कुमार यादव उर्फ रंजीत यादव ने पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ते हुए छठ घाट निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

टेउसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस छठ घाट के निर्माण के लिए विधायक फंड से 13 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक अजय कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही इस मंदिर के समीप एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया जाएगा।

विधायक ने कहा कि स्थानीय निवासियों, विशेषकर महिलाओं और छठ व्रतियों की यह मांग थी कि उन्हें छठ पूजा के लिए दूर नहीं जाना पड़े। अब इस छठ घाट के निर्माण से लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी और वे इसी स्थान पर छठ पूजा के महापर्व को सम्पन्न कर सकेंगे।

इस शिलान्यास कार्यक्रम में टेउसा समाज विकास संगठन के अध्यक्ष छोटू चौधरी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, सचिव मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष डब्लू कुमार और अनिल चौधरी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी कुलदीप चौधरी के अलावा जर्मनी पासवान, लाल बाबू, धनंजय कुमार, मनीष कुमार यादव, संतोष सागर, रंजीत पासवान, मुन्ना यादव और सरजू यादव समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment