गया में अवैध बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई, संगठित गिरोह का पर्दाफाश – 30 से अधिक पर केस दर्ज

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now
विज्ञापन
प्रतीक चित्र

गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के संगठित कारोबार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। खनन निरीक्षक काशिफ कमाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ढाढर नदी के किनारे बालू माफियाओं पर छापा मारा। सुबह 6:15 बजे से 8:00 बजे तक चली इस कार्रवाई में बदउँवा, यशपुर, आमीन और नीमी बालू घाटों पर अवैध खनन और परिवहन के साक्ष्य मिले, जिसमें करीब 27,800 घनफुट बालू की चोरी का अनुमान लगाया गया।

पुलिस टीम की प्रभावी कार्रवाई

छापेमारी के दौरान पुलीस अधिकारी

इस छापेमारी अभियान में फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सतीन प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार, जमूई BSAP-11 से हवलदार सूर्यदेव सिंह, सिपाही संजीव कुमार गुप्ता और रंजीत कुमार, और खनन विभाग के गृह रक्षक शभूनाथ पांडेय, रामविलास कुमार, सत्येन्द्र कुमार, और घनश्याम यादव ने संयुक्त रूप से भाग लिया। टीम ने ठोस रणनीति के साथ बालू घाटों पर दबिश दी, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

संगठित गिरोह का खुलासा – बड़े चेहरे आए सामने

छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों से मिली गोपनीय जानकारी में एक बड़े संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ, जिसमें 30 से अधिक लोग शामिल पाए गए। इनमें राकेश कुमार उर्फ लालू, शंकर यादव, महेन्द्र यादव, विक्रम सिंह उर्फ फोटी, सुजीत कुमार भारती, गुड्डू सिंह और अन्य बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी अपने निजी ट्रैक्टरों और रिश्तेदारों के ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कर रातों-रात नदी से बालू चोरी कर उसे बाजार में बेच रहे थे। पुलिस के अनुसार, इनकी अवैध गतिविधियों से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था।

बालू माफियाओं की चालाकी – नाबालिग बच्चों से कराते थे चौकसी

पुलिस ने खुलासा किया है कि ये बालू माफिया न केवल संगठित रूप से काम करते थे, बल्कि अपनी गतिविधियों को छुपाने के लिए नाबालिग बच्चों को मोबाइल देकर घाटों और रास्तों पर निगरानी के लिए तैनात करते थे। जैसे ही पुलिस या प्रशासनिक टीम पास आती, ये बच्चे तुरंत सूचना पहुंचा देते, जिससे ये माफिया आसानी से बालू चोरी में सफल हो जाते।

अवैध बालू खनन पर सख्त कार्रवाई

खनन विभाग की इस कार्रवाई में मिले ठोस सबूतों के आधार पर फतेहपुर थाने में MM(D&R) Act 1957 की धारा 4(1A) और बिहार खनिज नियमावली 2019 के तहत 30 से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस संगठित गिरोह के सभी सदस्यों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि अवैध बालू खनन पर प्रभावी रोक लग सके।

बालू माफियाओं पर पुलिस की नजर – जल्द होगी सख्त कार्रवाई

अवैध बालू कारोबार के खिलाफ इस छापेमारी से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि गया जिले में अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment