गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेहली बिगहा से जाली नोट के कारोबार में शामिल एक फरार आरोपी कमलेश कुमार को एटीएस और फतेहपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। कमलेश कुमार, जो राजेंद्र यादव का पुत्र है, को कल शाम करीब 5:00 बजे पुलिस ने दबोचा।
9 साल से फरार था आरोपी
फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि कमलेश कुमार पर वर्ष 2015 में जाली नोट के कारोबार से जुड़े एटीएस थाना कांड संख्या 03/2015 के तहत धारा 489-B/34, 489-C/34 IPC और 16(1)(b) U.A.(P) Act, 1967 के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में उसे जेल भी भेजा गया था। जमानत मिलने के बाद से वह फरार चल रहा था।
विशेष न्यायालय एटीएस, पटना द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 83 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कुर्की वारंट भी जारी किया गया था।
मारपीट के मामले में भी था आरोपी
इसी बीच ग्राम जेहली बिगहा में एक मारपीट की घटना में भी उसका नाम सामने आया। उसके खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति (गया) थाना कांड संख्या 52/24 के तहत 4 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज किया गया।
जाली नोट के मामले में कमलेश कुमार का एक अन्य साथी देवेंद्र सिंह पुलिस की बढ़ती कार्रवाई और दबाव के चलते 18 अक्टूबर 2024 को विशेष न्यायाधीश, एटीएस पटना की अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है।
एटीएस और फतेहपुर पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने न केवल वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि जाली नोट के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।