गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में स्थित खंजाहापुर के एक निजी माइक्रोफाइनेंस बैंक में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया, “2 अक्टूबर को खंजाहापुर में स्थित एक निजी माइक्रोफाइनेंस बैंक में हुई लूट के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां हमारी विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर हुई हैं।” गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। दोनों मखदुमपुर थाना क्षेत्र, जहानाबाद जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ,”आरोपियों की निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को एक जंगल से बरामद किया गया है। इसके अलावा, उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन आरोपियों से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 4,900 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।