लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सिंधुगढ़ थाना पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में, पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और लगभग 600 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की।
थाना अध्यक्ष गौतम कुमार की तत्परता से जेठुआडहा गांव के पास से चार बाइक पर लदी शराब को पकड़ा गया। तस्करों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, पर ‘खाकी’ की चुस्ती ने उन्हें रोक लिया। दो तस्कर तो गिरफ्त में आ गए, लेकिन दो अन्य बाइक छोड़ भागने में कामयाब रहे।
गिरफ्तार किए गए तस्करों में फतेहपुर थाना क्षेत्र के चरोखारी गांव का निवासी छोटन कुमार और तिननवा गांव का रौशन पासवान शामिल हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
झारखंड सीमा से सटे इस इलाके में शराब तस्करी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई बताती है कि वे इस ‘खेल’ में हमेशा एक कदम आगे हैं। एसएसपी आशीष भारती की पहल पर खोले गए नए थाने के तहत यह कार्रवाई शराब तस्करों पर एक कड़ा संदेश है। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान से शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है।