गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एनएच2 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब लोडेड एक कंटेनर को जब्त किया है। बताया जा रहा है की इस शराब की बड़ी खेप को पंजाब से बिहार लाया जा रहा था। इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई, से गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में पंजाब से अवैध शराब की बड़ी खेप को बिहार में लाया जा रहा है। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक -सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष, शेरघाटी थाना एवं बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना के पुलिस टीम के पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया तथा प्राप्त सूचना अनुसार शेरघाटी थानान्तर्गत एन०एच0- 02 पर वाहनों की चेकिग प्रारंभ की गई। इस दौरान एक कन्टेनर वाहन नंबर UP30AT4470 को जब पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो उसका ड्राईबर और खलासी गाड़ी रोका तथा अंधेरे का फायदा उठाकर बधार में भाग गया। पुलिस ने इन दोनों को पकड़ने का काफी प्रयास किया गया लेकिन अंधेरा रहने के कारण दोनों भागने में सफल रहे।
पुलिस टीम द्वारा जब उक्त कन्टेनर का तलाशी लिया गया तो उसमे लोडेड कुल 500 कार्टुन, कुल मात्रा 4458.96 ली० रॉयल ग्रीन ब्रांड की विदेशी शराब तथा गाड़ी के केबिन से तीन तरह का नकली बिल्टी, तीन मोबाईल, दो जी०पीoएस०, एवं एक फास्टटैंग बरामद किया गया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या 469 / 23 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।