गया जिले के गुरपा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को गोबरदाहा जंगल में चल रही शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और मौके से 1080 लीटर महुआ शराब के साथ 9 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश पर गुरपा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि गोबरदाहा जंगल में कुछ तस्कर मोटरसाइकिलों पर महुआ शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही गुरपा थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ इलाके में छापेमारी की योजना बनाई। बरसौना टॉड के पास पुलिस को अपनी ओर आता देख तस्कर घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि, पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी 9 मोटरसाइकिलों की तलाशी ली और उन पर लदे बोरे से 1080 लीटर महुआ शराब बरामद की।
गया पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ इस बड़े अभियान के तहत गुरपा थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन तस्करों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और कौन इस अवैध धंधे का संचालन कर रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गया जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध धंधों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस की मुहिम तेज कर दी गई है और इस प्रकार के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं गुरपा थाना पुलिस की इस त्वरित और बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गया पुलिस के इस विशेष अभियान से अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है कि अब जिले में किसी भी तरह का अवैध व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।