गया। बिहार के गया जिले में पुलिस ने एक बड़े हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। बेलागंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने बताया कि शुक्रवार रात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि मानिकपुर में हथियारों का एक बड़ा जखीरा आया हुआ है। इसके सत्यापन के बाद हमने एक टीम गठित की और छापेमारी की।” छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1500 कारतूस, 6 बंदूक, 1 कट्टा, 1 पिस्टल और 1 राइफल बरामद किया। इसके अलावा 3,74,500 रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो वाहन और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।
पुलिस ने इस मामले में रनजीत, राहुल और मिन्ता देवी नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी भारती ने बताया कि मिन्ता देवी के घर से हथियार बरामद किए गए। “जब हमारी टीम उसके घर पहुंची, तो वह भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया,” उन्होंने कहा।
जांच में पता चला कि आरोपी हथियारों को पलंग के बॉक्स में और भिंडी के खेत में बोरे में छिपाकर रखते थे। स्कॉर्पियो वाहन में विशेष तहखाने बनाए गए थे, जिनका इस्तेमाल हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता था। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही बेला प्रखंड के चाकंद थाना क्षेत्र से 256 कारतूस और एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। उस मामले में भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
एसएसपी भारती ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियारों के प्रसार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके संपर्कों की तलाश में जुटी है। इस मामले की गहन जांच जारी है।