बड़ी खबर: गया में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

रिपोर्ट : अजीत कुमार ,बेलागंज

अपडेट

गया। पुलिस ने शनिवार को चाकंद और मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार की दोपहर बाद एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने चाकंद थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक गया को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चातर घाट कब्रिस्तान के समीप एक गिरोह के द्वारा अवैध हथियार का क्रय विक्रय किया जाना है। जिसकी सूचना के बाद एसएसपी के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान में नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसमें विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, थानाध्यक्ष चाकंद, एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी एवं सशत्र बल के जवानों को शामिल किया गया। एएसपी ने बताया कि गठित टीम जब चातर घाट पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। सशत्र बल जवानों द्वारा पिछाकर तीन लोग को पकड़ा गया। गिरफ्तार लोगों में मो अरमान, पिता अब्दुल्ला, चातर घाट, मो गोल्डेन, पिता मो इजाबुल कटहरी थाना चाकंद एवं विपिन विश्वकर्मा पिता बृजनंदन विश्वकर्मा, अबागिल्ला देवी स्थान थाना मुफस्सिल शामिल हैं। पकड़े गए तीनों व्यक्ति का तलाशी के दौरान मो अरमान के पास से एक देशी पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, एक स्मार्ट फोन, मो गोल्डेन के पास से एक स्मार्ट फोन, एक मोटरसाइकिल तथा विपिन विश्वकर्मा के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि अबगिल्ला में मिनी गन फैक्ट्री चलाते हैं। उसी संदर्भ में हथियारों के क्रय विक्रय के संबंध में यहां पहुंचे थे। वही विपिन विश्वकर्मा के निशानदेही पर मुफस्सिल थाना के अबागिल्ला देवी स्थान के समीप छापेमारी की गई। जहां एक देशी कट्टा, एक अर्ध निर्मित देशी कट्टा, एक ग्रैडर मसीन, एक हैंड वाइस मशीन, सात रेती, सोलह विभिन्न साईज के स्प्रिंग, दो अर्ध निर्मित पिस्टल का ट्रिगर, एक रिंग, दो सड़सी, तेरह ग्राइंडर ब्लेड, छः लोहा का पत्ती, तीन बैरल गेज एवं एक सलाई रिंच बरामद हुआ। वहीं मो अरमान के निशानदेही पर चातर घाट से एक एकनाली देशी बंदूक, 66 पीस 12बार का कारतूस, एवं 190 पीस 315 बोर के गोली बरामद हुआ।

जिसके बाद चाकंद एवं मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही गिरफ्तार व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास का जांच किया जा रहा है। एएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में शामिल अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

एएसपी ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मामले में चाकंद और मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment