सड़क किनारे पोल से टकराया बाइक, चालक की मौत, स्पीड ब्रेकर बना दुर्घटना का कारण

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

टिकारी संवाददाता: पंचानपुर-गया मुख्य मार्ग में सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वार के समीप बुधवार की सुबह एक बाइक स्पीड ब्रेकर से टकराकर अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। जिसमे बाइक चालक को हेलमेट पहने सर में गहरा चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद स्थल पर ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह के नेतृत्व में पहुंची पंचानपुर ओपी की पुलिस ने घटना के कारणों की पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया भेज दिया। बाइक चालक के पैकेट से मिले पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान दुलहिन बाजार, पटना अन्तर्गत डोरवा मठिया के रहने वाले टिंकू कुमार के रूप में हुई है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घनाग्रस्त बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। शिकायत पत्र प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर बना स्पीड ब्रेकर इस हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। स्पीड ब्रेकर से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर जम्प कर गया और बिजली के पोल से चालक का सर जा टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि हेलमेट के बाद भी चालक के सर के अगले हिस्सा में गहरा चोट लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment