शहर के दिग्घी तालाब में फिर से शुरू होगा नौका विहार, पार्क की सुंदरता बनाए रखने का डीएम ने दिया निर्देश

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के ठीक सामने दिग्घी तालाब एवं पार्क का जायजा लेते हुए कई कमियों को देखा। अतिक्रमण, गंदगी एवं अपूर्ण कार्यों को देखने के क्रम में उन्होंने संबंधित कार्य करने वाली एजेंसीऔर पदाधिकारियों को पितृपक्ष मेला शुरू होने के पहले दिए गए निर्देशों को क्रियान्वित करा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्क और तालाब ऐसा रहे कि लोग इस पार्क में सैर सपाटे कर सकें तथा जो नौका विहार पहले इस तालाब में हुआ करता था, उसे पुनः चालू कराएं।

तालाब के चारों ओर बने पगडंडी का घूम घूम कर निरीक्षण किया

इस पार्क में बुडको द्वारा कराए जा रहे हैं सौंदर्यीकरण कार्य का क्या स्थिति है, से अवगत हुए। जिला पदाधिकारी ने तालाब के चारों ओर बने पगडंडी का घूम घूम कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि पार्क को पूरी तरह मेंटेनेंस रखें। पार्क के पगडंडी तथा किनारे में बने मंदिर को छोड़कर शेष स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण को पांच दिनों के अंदर हटवाने को कहा। तालाब के अंदर की ओर सटे हुए बाहरी दुकानों की भी मापी कराने, तालाब की जमीन में बनी दुकानों की भी जांच करने की बात कही।

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे रहने की मिली शिकायत

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि संध्या एवं रात्रि में इस तालाब में असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर के स्तर से एक टीम बनाकर शाम में औचक जांच करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि सर्वप्रथम पार्क में लगे सभी लाइट को अविलंब ठीक करावे। लाइट नहीं रहने, अंधेरा रहने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।

पार्क के कैंपस में बने कैफेटेरिया, टॉयलेट, गार्ड रूम का जायजा लिया

पार्क के कैंपस में बने कैफेटेरिया, टॉयलेट, गार्ड रूम का जायजा लिया। उन्होंने एजेंसी को निर्देश दिया कि बने सभी कंस्ट्रक्शन को सुसज्जित एवं सफ़ाई करवाये। अब तक जितना कार्य पूर्ण किया गया है उसे मेंटेनेंस करते हुए नगर निगम को हैंडोवर करें। शेष कार्य पितृपक्ष मेला के पहले पूर्ण कराएं। यत्र तत्र झाड़ियों की सफाई अच्छे से कराते हुए पूरे परिसर की साफ-सफाई पूरी गुणवत्ता से कराने के लिए कहा। ताकि लोग यहां पर घूमने आए तो उन्हें एक अच्छे वातावरण का महसूस मिल सके। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जब यह पार्क पूरी तरह से सुसज्जित हो जाने के पश्चात इस पार्क में बने तालाब में नाव का परिचालन चालू करवाये। इस अवसर पर एमएलसी कुमुद वर्मा, नगर आयुक्त गया नगर निगम अभिलाषा शर्मा, कार्यपालक अभियंता बुडको प्रदीप कुमार झा, सहायक अभियंता बुडको, सिटी मैनेजर नगर निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment