हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात करने के बाद यह घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी आज से एनडीए का हिस्सा हो गई है। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि आज से वे एनडीए में शामिल हो गए हैं। आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव में वे एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे। दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग एवं अन्य मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ संतोष सुमन बताएंगे। बता दें कि magadhlive ने सबसे पहले इस बात के संकेत देते हुए एक खबर उस वक्त खबर बनाई थी कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए में शामिल होने वाली है। दिल्ली में अमित शाह से मिलने जीतन राम मांझी गए हुए थे। इसके बाद आज इसकी घोषणा श्री मांझी ने कर दी है।
मालूम हो कि जदयू की तरफ से हम(से) के विलय का प्रस्ताव आने के बाद मंत्री पद से डॉ संतोष कुमार सुमन ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पटना में हम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यह तय हुआ था कि पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी दिल्ली जा रहे हैं, पार्टी को फैसला लेने के लिए इन्हीं दोनों को कार्यकर्ताओं ने अधिकृत किया था। अब ऐसे में बिहार में जदयू और महागठबंधन को आगामी लोकसभा चुनाव में कितना नुकसान हो सकता है या एनडीए को फायदा होगा। यह तो आने वाले समय पर ही पता चल सकेगा। बिहार में हम को कितनी लोकसभा सीट पर एनडीए टिकट देने जा रही है ये तो एनडीए गठबंधन के मुख्य नेता ही तय करेंगे। बता दें कि गया संसदीय क्षेत्र से जीतन राम मांझी पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय भाजपा-जदयू एकसाथ चुनाव लड़ी थी। जिसमें जदयू के विजय कुमार मांझी को जीत मिली थी। यदि बीजेपी(एनडीए) जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर देती है तो गया का चुनाव रोचक होगा।