गया पुलिस ने रविवार की अल सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त कर लिया है। तस्कर जिस ट्रक से शराब ला रहे थे उस ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहे। बताया गया है कि एक ट्रक विदेशी शराब लेकर चल रहा था। चालक को जब पुलिस की गतिविधियों का आभास हुआ तो शराब लदे ट्रक छोड़कर फरार होने में सफल रहा। ट्रक में भूसा के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। गया जिले के सरबहदा ओपी की पुलिस ने विदेशी शराब से भरे एक ट्रक को बरामद व जब्त किया है। ट्रक पर से कुल 290 कार्टन विदेशी शराब जब्त हुई है। विदेशी शराब को ट्रक में भूसा के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी। इस मामले में नीमचक बथानी एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि सरबहदा ओपी की पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान तेज रफ्तार से चले आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने देखा तो चालक तेज गति से ट्रक को भगा ले जाना चाहा। पुलिस की टीम जब ट्रक को पीछा कर रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो भूसा के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी विदेशी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया ट्रक से अलग-अलग ब्रांड के 290 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई है। यह कार्रवाई इस्लामपुर से राजगीर के बीच बलुआ खंडा मोड़ के पास हुई। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर शराब की डिलीवरी कहां और किसके पास होनी थी।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार,खिजरसराय