ब्रेकिंग न्यूज़: गया में अहले सुबह अवैध खनन और बालू माफिया को दबोचने निकल गई टीम, छः गिरफ्तार, 21 ट्रैक्टर जब्त

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

पिछले दिनों मानपुर में बालू घाट पर कार्य करने वाले मुंशी की हत्या के बाद गया जिला खनन विभाग और पुलिस महकमे की टीम मानपुर पहुंच गई। यहां सालों से जारी अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बालू को निकाल कर ढुलाई करने के लिए लाए गए 21 ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती बालू के अवैध उत्खनन में लगे माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दे रखा है।
जिले में अवैध खनन के विरुद्ध जारी अभियान के तहत गुरुवार की सुबह ही एक टीम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चल रहे बालू के अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी और बड़ी कार्रवाई करने के लिए निकल गई। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में देर रात से ही बालू का खेल शुरू हो जाता है। इसके बाद टीम यहां आ धमकी।

मालूम हो कि पिछले दिनों बालू घाट के एक मुंशी की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्याकांड में शामिल कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
आज अल सुबह कार्रवाई करने गई इस टीम में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी, वजीरगंज के एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष के अलावा काफी संख्या में बल के जवान शामिल थे।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। ट्रैक्टर किसके किसके हैं, जिसका पता कर पुलिस अग्रेतर कार्यवाही शुरू कर दी है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment