देवब्रत मंडल
गया से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। गया के फल्गु नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण बीच नदी में रहे कई लोग फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है।
बताया गया कि रविवार की सुबह कुछ लोग फल्गु नदी में जल क्रीड़ा का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी बीच नदी में पानी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। नदी के बीच मझधार में कई लोग फंस गए। जल स्तर में अचानक वृद्धि का अंदाजा नदी में गए लोगों को नहीं था।
इस बीच फल्गु नदी के सबसे पुराने पुल पर से गुजर रहे कुछ लोगों ने लोगों को नदी में फंसा हुआ देखा। इसके बाद कुछ लोग वीडियो बनाते हुए इसे वायरल कर दिया। इसी में से किसी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पुल पर पहुंच गई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। इस टीम के पहुंचने की खबर है। इस घटना को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पुल पर एकत्र हो गए हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। खबर प्रेषित किए जाने तक किसी प्रकार के जानमाल के हानि की खबर नहीं है।
.खबर अपडेट की जा रही है