Desk news कोंच। प्रखंड के असलेमपुर पंचायत अंतर्गत सिंघड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर भाई ने दिनदहाड़े गोली मारकर अपने चचेरे भाई को गोली मारकर कर हत्या दिया। बताया जा रहा है की सिंघडा गांव के रहनेवाले राजू सिंह ने ही अपने चचेरे भाई श्यामनन्दन की हत्या कर दी है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। खास बात यह कि राजू सिंह ने इस वारदात को घर से बुलाकर भाई के घर की दरवाजे पर ही अंजाम दिया है। हालांकि घटना के वक्त गांव के कुछ लोग भी मौजूद थे पर सभी के सभी सकते में पड़े रह गए और मूक दर्शक बने रहे।
जानकारी के अनुसार राजू सिंह व श्यामनन्दन सिंह के बीच जमीन का लंबे समय से विवाद चल रहा था। लोगों का कहना है कि राजू सिंह दोपहर करीब 11 बजे श्यामनन्दन के घर पर आया और श्यामनन्दन के छोटे भाई को कहा कि अपने बड़े भाई को बुलाकर लाओ। कुछ बात करनी है जरूरी है। इस पर उसने श्यामनन्दन को घर से बुला ले आया। लेकिन जैसे ही श्याम नन्दन ने घर के बाहर की दरवाजे पर कदम रखा ही था कि राजू सिंह ताबड़ तोड़ दो गोली श्यामनन्दन के सीने में दाग दी। इससे श्यामनन्दन अचेत होकर गिर पड़े और राजू सिंह मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहां श्यामनारायण सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित किया। वहीं मौके पर कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।