देवब्रत मंडल
गया में विजय दशमी का पर्व उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया। दिन में हिन्दू युवा शक्ति संघ, गयाजी द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्राचीन परंपरा का पालन करते हुए शस्त्रों की पूजा की। इस आयोजन के तहत गयाजी शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो माता मंगला गौरी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। वहां श्रद्धालुओं ने माता का पूजन किया और पुजारी से शस्त्र पूजन करवाया। इस कार्यक्रम में हिन्दू युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव गोल्डी गायब, कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता, अभिषेक कटरिया, महामंत्री छोटू बारिक समेत कई अन्य सदस्य शामिल रहे।
शाम के वक्त गया के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव की धूम मची। राम और रावण के युद्ध का मंचन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे। इसके बाद बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। जैसे ही पुतले धू-धू कर जलने लगे, वहां मौजूद भीड़ जयकारे लगाने लगी।गया पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।