एशियाई विमेंस हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में भारत की धमाकेदार जीत के बाद गया स्थित किलकारी बिहार बाल भवन का माहौल उत्साह और खुशी से सराबोर हो गया। बच्चों ने परिसर में न सिर्फ जश्न मनाया, बल्कि अपनी भारतीय टीम की सफलता पर गर्व भी जताया।
इस उत्साह की एक खास वजह यह भी थी कि किलकारी के बच्चों ने टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों और अतिथियों का स्वागत किया था। खिलाड़ियों से उनका सीधा जुड़ाव बन गया था, खासकर भारतीय महिला हॉकी टीम से। यही कारण है कि जब भारत ने चीन को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की, तो बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
पोस्टर और शुभकामनाओं से सजी तैयारी
किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने सुबह ही बच्चों को बताया कि भारत और चीन के बीच निर्णायक मुकाबला होने वाला है। इस सूचना के बाद बच्चों ने खिलाड़ियों की तस्वीरें अखबारों से काटकर शुभकामनाओं के बड़े-बड़े पोस्टर बनाए।
एयरपोर्ट पर बच्चों की भागीदारी
फाइनल मैच के दिन भी किलकारी के कई बच्चे एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और खेल मंत्री समेत अन्य गणमान्य अतिथियों के स्वागत में तैनात रहे।
बच्चों की नजरें खेल पर
किलकारी के बच्चों ने मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर भारत के विजय अभियान को लाइव देखा। बच्चों ने बताया कि भारतीय महिला हॉकी टीम शुरू से ही सभी विरोधी टीमों पर हावी रही। हालांकि बीच में कुछ चुनौतीपूर्ण पल भी आए, लेकिन कप्तान सलीम टेटे ने टीम का मनोबल बनाए रखा और बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित किया।
नृत्य विद्या के बच्चों की खुशियां
किलकारी के नृत्य विद्या विभाग से जुड़ी पूजा कुमारी, रुपाली कुमारी, पल्लवी कुमारी, रिया कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी और प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू समेत अन्य प्रशिक्षकों और बच्चों ने जीत का जमकर जश्न मनाया।
भारतीय हॉकी टीम पर गर्व
बच्चों ने इस विजय को भारतीय खेल जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। किलकारी में चारों तरफ खुशी का माहौल था, और हर बच्चा भारतीय महिला हॉकी टीम की इस सफलता को लेकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा था।