गायक किशोर कुमार के जन्मदिवस पर सम्मानित हुए बाल कलाकार

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

टिकारी संवाददाता: महान गायक किशोर कुमार का जन्मदिवस मंगलवार को टिकारी में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। मौके पर मौजूद संगीत प्रेमियों ने उनके गीत संगीत और उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर द एक्सपर्ट म्यूजिक क्लासेज द्वारा दो दिन पूर्व कराए गए लाइव गायन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमे बालिका वर्ग में सुदीप्त राय प्रथम, मौसम द्वितीय और शिल्पी, सृष्टि, शिवानी एवं जागृति को तृतीय स्थान प्राप्त किया। मास्टर शशांक को बेस्ट चाइल्ड सिंगर, जान्हवी सिंह को बेस्ट गेस्ट अपीयरेंस सिंगर एवं छोटू कुमार को भोजपुरी सिंगिंग का पुरस्कार प्रदान किया गया।

वंही बालक वर्ग में प्रथम अमर, द्वितीया प्रशांत और तृतीया स्थान ऋषि व कुशाग्र में प्राप्त किया। कार्यक्रम में कई अतिथि कलाकारों का सहयोग सराहनीय रहा। द एक्सपर्ट के निदेशक रवि कुमार ने आगत अतिथियों के साथ सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं परस्सति पत्र से सम्मानित और पुरस्कृत किया।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment