टिकारी संवाददाता: नगर परिषद के बोर्ड की सामान्य बैठक गुरुवार को मुख्य पार्षद अजहर ईमाम की अध्यक्षता मे कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पहली बार औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा भी शामिल हुए। बैठक के दौरान सदस्यों ने लचर साफ सफाई की व्यवस्था, जलापूर्ति योजना में लापरवाही, जमीन बंदोबस्ती आदि के सवाल पर चर्चा करते हुए उत्पन्न समस्या का समाधान करने की मांग रखी। मुख्य पार्षद व सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारी को सफाई व्यवस्था की निगरानी करने एवं सभी सफाई कर्मियों की उपस्थिति जांच के बाद ही भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इस हेतु अध्यक्ष द्वारा दो सदस्य को नामित कर सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए समिति का गठन करने की बात कही गई। क्षेत्र में जलापूर्ति योजना की देखरेख करने वाली एजेंसी के कार्य पर चिंता जताते हुए एजेंसी के कार्य आवंटन को रद्द करने की जोरदार मांग उठी।
कार्यपालक पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। वहीं दुर्गा स्थान से बुढ़वा महादेव स्थान तक नप की जमीन पर आंतरिक श्रोत से दुकान निर्माण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कर्पूरी टाउन हौल का जीर्णोद्धार करने, डूमरसन स्थित शमशान घाट पर शवदाह गृह, विश्राम स्थल, हाई मास्ट लाइट, शौचालय एवं प्याऊ की व्यवस्था करने, पंद्रह लाख रुपये तक के कार्य को विभागीय स्तर से करने, शीतला माता मंदिर स्थित तालाब का जीर्णोद्धार करने आदि का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार, टैक्स दरोगा कमलेश शुक्ला, वार्ड पार्षद संदीप सिंह, सोनू दुबे, अक्षय चौधरी, रणजीत कुमार, अरशद आलम, सादा खातून, गीता देवी, रियाज अंसारी, अशोक कुमार, अनिरुद्ध शर्मा सहित बाईस पार्षद उपस्थित थे। इधर वार्ड संख्या सात के पार्षद नीतीश कुमार ने मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पर नियम के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए बैठक से बाहर निकल गये।
सांसद का हुआ भव्य स्वागत
क्षेत्र से पहली बार सांसद बने कुशवाहा चुनाव जीतने के बाद पहली बार नगर परिषद कार्यालय पहुंचे थे। मुख्य व उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में वार्ड पार्षद व कर्मियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सांसद ने सभी का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद सांसद कुशवाहा ने सदन को संबोधित करते हुए टिकारी में कूड़ा एवं बायो निस्तारण का संयंत्र लगाने की घोषणा की। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाने की भी बात कही। बोर्ड के एजेंडे पर चर्चा करते हुए उन्होंने बुढ़वा महादेव स्थान में दुकान का निर्माण कराने के फैसले की सराहना की। साथ ही इसे बेहतर बनाने का सुझाव भी दिया। जमीन बंदोबस्ती के विवादित मामलों के निपटारा हेतु कमेटी बनाने का सुझाव दिया। अशोक सम्राट भवन के अबतक निर्माण नही होने पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि 7 साल में भी नही बनना दुखद है।