जीबीएम कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 77वाँ स्वतंत्रता दिवस

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में देश का 77वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ ने महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैड्टस ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने सभी छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देश के साथ महाविद्यालय की प्रगति एवं समृद्धि हेतु निरंतर प्रयत्न करते रहने का अनुरोध किया। तत्पश्चात अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत वक्तव्य, गीत तथा नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडट रागिनी कुमारी ने किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ डॉ. रश्मि के नेतृत्व में हर्षिता, निधि, अन्या, तान्या एवं प्रगति द्वारा महाविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति से हुआ। ज्ञात हो कि 14 अगस्त, 2023 को जीबीएम कॉलेज ने 70 वर्ष पूर्ण कर लिये। कॉलेज की स्थापना 14 अगस्त, 1953 को हुई थी।

मौके पर बर्सर डॉ सहदेब बाउरी, प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ फरहीन वजीरी, प्रीति शेखर, डॉ रुखसाना परवीन, सुनीता कुमारी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, कृति सिंह आनंद, डॉ अमृता घोष, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ जया चौधरी, डॉ बनीता कुमारी, अभिषेक कुमार, भोलू, रौशन कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार के अतिरिक्त सौ से अधिक छात्राओं की उपस्थिति थी।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment