गया, बिहार। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA) में प्रशिक्षणरत 76वें रेगुलर रिक्रूट (RR) बैच 2023 के 25 प्रशिक्षु IPS अधिकारियों ने अपने Study Cum Cultural Tour Programme के तहत बिहार का दौरा किया। यह दल गया पहुंचा, जहाँ उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस प्रशिक्षु दल में 15 पुरुष और 10 महिला अधिकारी शामिल हैं, जिनमें मालदीव के 3 अधिकारी भी सम्मिलित हैं। यह दौरा प्रशिक्षु अधिकारियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने और विभिन्न राज्यों की पुलिसिंग प्रणालियों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु अधिकारियों को गया, बिहार और यहाँ की पुलिसिंग व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षुओं को गया जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण भी कराया गया।
यह कार्यक्रम भावी IPS अधिकारियों को देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति, चुनौतियों और पुलिस व्यवस्था से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो उनके भविष्य के कार्यक्षेत्र में उपयोगी साबित होगा।