देवब्रत मंडल
गया शहर के जीबी रोड स्थित पीर मंसूर मोहल्ले के लोग इन दिनों एक आवारा और उग्र स्वभाव के कुत्ते से बेहद परेशान हैं। मोहल्ले के स्वयंबर मैरिज हॉल के पास स्थित एक गली में यह कुत्ता लोगों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।
बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कुत्ता आक्रामक हो चुका है और अक्सर लोगों पर झपटता है। बच्चों और महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
बैंक आने-जाने वालों को भी हो रही परेशानी
हाल ही में मोहल्ले में एक सरकारी बैंक की शाखा स्थानांतरित हुई है, जहां आने वाले ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को भी इस कुत्ते की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैंक आने-जाने वाले लोग भय के साये में रहते हैं और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।स्थानीय निवासियों ने नगर आयुक्त एवं सिटी मैनेजर से जल्द से जल्द इस कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और लोग बेखौफ होकर घर से बाहर निकल सकें।