29वी वाहिनी एसएसबी गया और बोध गया पुलिस के संयुक्त अभियान में हथियारों के साथ अपराधी गिरफ्तार

29वी वाहिनी एसएसबी गया के कमांडेंट श्री एच के गुप्ता को मिलिट्री इंटेलिजेंस से एक गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध हथियारों का लेन देन करता है और यह सूचना को कमांडेंट महोदय ने ई समवाए बीबीपेसरा एसएसबी के कम्पनी कमांडर श्री रवि कुमार के साथ साझा करते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। कम्पनी कमांडर रवि कुमार के नेतृत्व में बोध गया पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम बोध गया थाना के अंतर्गत मढ़ई गांव में त्वरित छापामारी करते हुए एक कुख्यात क्रिमिनल बचन मांझी को 03 अवैध हथियारो के साथ गिरफ्तार किया है ।

बचन मांझी के पास से एक देसी राइफल(.315 बोर) , एक देसी कार्बाइन(थर्नेट) तथा एक देसी कट्टा बरामद हुआ। बचन मांझी पहले भी कई बार अवैध हथियारों के लेन देन में जेल जा चुका है । गौरतलब है कि इन्ही हथियारों का इस्तेमाल करके क्रिमिनल गैंग और नक्सली आम जनता को डराते धमकाते हैं। यह 29वी वाहिनी एसएसबी गया और गया पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी और यह पुलिस के द्वारा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के अथक प्रयासों को दर्शाता है।

अजीत कुमार ,बेलागंज