अपहरण के बाद फिरौती के लिए अपराधियों ने परिजनों को धमकाया, एसएसपी ने की मामले की छानबीन

बेलागंज: स्थानीय थाना क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय से सटे अकल विगहा गांव के रणधीर नारायण के पुत्र के कथित तौर पर अपहरण किए जाने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज होने के बाद एसएसपी ने घटना के अनुसंधान के लिए रविवार को बेलागंज थाना पहुंचे। अपहृत की रिषभ कुमार के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जहां एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान आशीष कुमार भारती स्थानीय थाना पहुंचे और पीड़ित पिता से मुलाकात कर आश्वासन देते हुए जल्द उनके बेटे की बरामदगी का आश्वासन दिया। पीड़ित के पिता रणधीर कुमार ने बताया कि मेरे पुत्र रिषभ कुमार पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरने दरभंगा गया था। जहा से उसी के मोबाइल से परिवार के मोबाइल पर फोन कर 50 लाख फिरौती की मांग किया गया है।परिवार के लोग डरें सहमें हुए हैं। उसके बाद बेलागंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया।

रिपोर्ट : अजीत कुमार ,बेलागंज