टिकारी संवाददाता (गया): केसपा में आयोजित राजकीय महोत्सव के उद्घाटन सत्र के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पटना से आए अमरनाथ पांडेय व उनकी टीम द्वारा विद्यापति के प्रसिद्ध गीत “जय जय भैरवी असुर भय हारी” पर शानदार सामूहिक नृत्य से हुई। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद बिहार की पारंपरिक संस्कृति की झलक दिखाते हुए लौंडा नाच की प्रस्तुति हुई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
स्थानीय लोक गायिका प्रो. सुलेखा रमैया और नंदिनी भारद्वाज ने भक्ति गीतों से समां बांध दिया। उनकी सुमधुर आवाज़ ने कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। भजन गायिका माधव प्रिया की soulful प्रस्तुति ने भी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में मशहूर पार्श्व गायिका इंदु सोनाली ने जब “केसपा के मां तारा देवी” पर आधारित मधुर भजन गाया, तो पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल में डूब गया। सोनाली के सुरों में मां तारा देवी का नाम सुनते ही श्रोता अपनी सीट से खड़े हो गए और तालियों के साथ झूमने लगे। उनके सुपरहिट भजन “गया जिला के केसपा गऊआं, यहां बाटे माई तारा हो” पर श्रोता नाचने को मजबूर हो गए। इंदु सोनाली की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और केसपा महोत्सव की इस शाम को यादगार बना दिया।