टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के स्कूल आफ ला एंड गवर्नेंस में संचालित लीगल एड क्लिनिक द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह व डा. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गया रेलवे स्टेशन पर जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमे पासवर्ड सुरक्षा, दो-चरणीय सत्यापन, ओटीपी सुरक्षा, सोशल मीडिया, धोखाधड़ी, संरक्षित वेबसाइटों का उपयोग, एंटीवायरस साफ़्टवेयर और बैंकिंग लेनदेन जैसे विषयों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
सीयूएसबी की टीम ने अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों के मिश्रण का उपयोग करके विभिन्न आनलाइन खातों के लिए मजबूत, अद्वितीय पासवर्ड बनाने के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही दो-चरणीय सत्यापन को सक्षम करने के महत्व पर जोर दिया गया और ओटीपी साझा करने के खतरों की जानकारी दी गयी। बैंकिंग लेनदेन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया विज्ञापन धोखाधड़ी जैसी समस्याओं से बचने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम में डा एस.पी. श्रीवास्तव, डा पवन कुमार मिश्रा, डा सुरेंद्र कुमार, डा अनंत प्रकाश नारायण, डा चंदना सूबा आदि मौजूद थे।