एनसीसी दिवस पर ओटीए में साइकिल रैली का आयोजन, लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने दिखाई हरी झंडी

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

देवब्रत मंडल

ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली को लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है। इस साल 24 नवंबर को एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय कैडेट कोर सबसे बड़ा रिजर्व छात्र संगठन है, जिसमें 20 लाख कैडेट हैं, जिन्हें चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों को विकसित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा, इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व के गुणों वाले संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक समूह बनाना है, जो चाहे कोई भी करियर चुनें, राष्ट्र की सेवा करेंगे। समारोह के हिस्से के रूप में, गया ग्रुप ने ब्रिगेडियर राम नरेश, ग्रुप कमांडर गया ग्रुप के नेतृत्व में ग्रुप के एओआर को कवर करते हुए एक साइकिल रैली का आयोजन किया है। सात एनसीसी बटालियनों के 15 साइकिल चालक पांच दिनों में 325 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं और रोजाना लगभग 60 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। साइकिल रैली औरंगाबाद, सासाराम, बक्सर से होकर गुजरेगी और एनसीसी दिवस के अवसर पर 24 नवंबर को आरा में समाप्त होगी। रैली में भाग लेने वाले साइकिल चालकों में 5 बिहार बटालियन आरा से कैडेट श्रुति कुमारी, कैडेट मोहम्मद दिलशाद आलम, कैडेट रवि कुमार,कैडेट चंदा कुमारी, कैडेट पवन कुमार, 6 बिहार बटालियन गया कैडेट वैष्णवी कुमारी, कैडेट विवेक राज, कैडेट श्रुति राज,कैडेट गोलू कुमार 13 बिहार बटालियन गया कैडेट अंकित सिंह, कैडेट कुमार आनंद, 27 बिहार बटालियन गया कैडेट सुनीता कुमारी,कैडेट रोमित कुमार,कैडेट स्वाति सिन्हा,कैडेट शुभम राय,सुनीता, 30 बिहार बटालियन बक्सर से कैडेट शैबी कुमारी, कैडेट रोहित कुमार 38 बिहार बटालियन बिहारशरीफ एसयूओ प्रियांशु कुमार, 42 बिहार बटालियन सासाराम कैडेट चंदा कुमारी, 42 बिहार बटालियन सासाराम से कैडेट नेहा यादव, एसयूओ कृष्ण कुमार शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में ओटीए गया के डिप्टी कमाडेंट मेजर जनरल जॉय विश्वास, एनसीसी गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश, डिप्टी कमाडेंट कर्नल जी. एस. नंदा, ट्रेनिंग ऑफिसर जे.बी छेत्री, 27 बिहार बटालियन के समदेशी पदाधिकारी कर्नल अमर पारकर, 6 बिहार बटालियन के समदेशी पदाधिकारी पंकज कुमार (कृति चक्र ), 42 बिहार बटालियन के समदेशी पदाधिकारी कर्नल डी. एस. मल्लिक, 27 बिहार बतालियन गया के प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान, सूबेदार मेजर जाकिर हुसैन, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार यादव, सूबेदार अभिरंजन, नायब सूबेदार भूपेन्द्र, सूबेदार मनोज राणा, बीएचएम राजेन्द्र, हवलदार दीपक, हवलदार गुड्डू, हवलदार जयदीप, हवलदार विनोद, हवलदार रमेश एवं 400 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे l

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment